भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के मार्च 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजों के बाद अधिकतर एनालिस्ट ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इसके बाद बुधवार को बीईएल के शेयर इंट्रा-डे में 4.45% उछलकर ₹379.90 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। फिलहाल बीएसई पर कंपनी के शेयर 2.79% उछाल के साथ ₹373.85 पर कारोबार कर रहे हैं।