नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपना वह आदेश वापस ले लिया है जिसमें रमज़ान के दौरान रोज़ा रख रहे मुस्लिम कर्मचारियों को समय से पहले दफ्तर से जाने की अनुमति दी गई थी। मंगलवार को जारी इस आदेश का एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने यह कहते हुए विरोध किया था कि इस तरह का कोई निर्देश 'धर्मनिरपेक्ष' नहीं है।