एप्पल के एक और एआई शोधकर्ता बोवेन झांग अब मार्क ज़करबर्ग की मेटा की सुपरइंटेलिजेंस लैब्स में शामिल हो गए हैं। इससे पहले टॉम गुंटर, रुमिंग पैंग और मार्क ली जैसे 3-विशेषज्ञ भी मेटा की टीम में शामिल हो चुके हैं। लगातार कंपनी के 4 प्रमुख एआई शोधकर्ताओं का जाना एप्पल की एआई टीम के लिए चुनौती बन गया है।