एप्पल ने डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2025 में लिक्विड ग्लास इंटरफेस के साथ नया macOS Tahoe 26 पेश किया है। पहली बार मैकबुक के लिए फोन ऐप पेश किया गया जिसके तहत यूज़र्स के पास मौजूद आईफोन से लाइव ऐक्टिविटीज़ को मैक के मेन्यू बार में से ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें नए शॉर्टकट्स और स्पॉटलाइट के लिए नए फिल्टरिंग ऑप्शंस भी हैं।