स्नैपचैट ने वॉचओएस वर्ज़न के लिए स्नैपचैट ऐप लॉन्च कर दिया है। इसकी मदद से यूज़र्स अब मोबाइल फोन, वेब, टैबलेट और एप्पल वॉच जैसे सभी प्रमुख डिवाइस पर स्नैपचैट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप यूज़र्स को मेसेज का प्रीव्यू देखने और कीबोर्ड, स्क्रिबल, वॉयस डिक्टेशन या इमोजी की मदद से जवाब देने की सुविधा देता है।