रविचंद्रन अश्विन ने मुरुगन अश्विन से जुड़ी एक खबर में उनके ट्विटर हैंडल (@ashwinravi99) को टैग करने पर यूएई के समाचार-पत्र खलीज टाइम्स को ट्रोल किया है। उन्होंने लिखा, "मुरुगन और मैं एक ही शहर में रहते हैं...एक ही क्लब से खेलते हैं लेकिन हमें एक ही ट्विटर हैंडल साझा करने के लिए कहेंगे तो इसे मैनेज करना मुश्किल होगा।"