एमेज़ॉन में विभिन्न पदों के लिए H-1B वीज़ा पर कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेतन का खुलासा हुआ है। कंपनी में प्रतिवर्ष सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर को $263,700, डेटा इंजीनियर को $236,344 और डेटा साइंटिस्ट को $230,900 तक वेतन मिलता है। अप्लाइड साइंटिस्ट को प्रतिवर्ष $260,000, बिज़नेस ऐनालिस्ट को $143,100 और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट मैनेजर को $148,950-$287,700 तक वेतन मिलता है।