एमेज़ॉन ने अपने पॉडकास्ट नेटवर्क 'वंडरी' से 110 कर्मचारियों की छंटनी की है। 'वंडरी' को एमेज़ॉन ने 4 साल पहले $30 करोड़ (करीब ₹2,600 करोड़) में खरीदा था लेकिन अब कंपनी इस अधिग्रहण को रद्द कर 'वंडरी' की ऑडियो टीम का पुनर्गठन कर रही है। बकौल रिपोर्ट्स, कंपनी की सीईओ जेन सार्जेंट ने भी अपना पद छोड़ दिया है।