Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एमआई न्यूयॉर्क ने वॉशिंगटन फ्रीडम को हराकर दूसरी बार जीता एमएलसी का खिताब
short by रघुवर झा / on Monday, 14 July, 2025
मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) 2025 के फाइनल में एमआई न्यूयॉर्क ने रविवार को वॉशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से हराकर दूसरी बार एमएलसी का खिताब जीता। एमआई न्यूयॉर्क ने मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 181-रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में वॉशिंगटन फ्रीडम 175-रन ही बना सकी। एमआई न्यूयॉर्क ने 2023 में पहली बार यह खिताब जीता था।