लोकायुक्त ने 'एएनआई' को बताया है कि भोपाल (एमपी) में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों में 3-दिनों से चल रही छापेमारी में अबतक 234 किलोग्राम चांदी (₹2.10 करोड़), 52 किलोग्राम सोना और ₹1.72 करोड़ से अधिक कैश मिल चुका है। बकौल रिपोर्ट्स, शर्मा के ऑफिस में टाइलों के नीचे चांदी की सिल्लियां मिली हैं।