रतलाम (एमपी) में मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों में पानी मिला डीज़ल पाया गया है जिसके बाद 19 गाडि़यां अचानक बंद हो गईं। इसकी सूचना मिलते ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने तुरंत संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया। इसके बाद इंदौर से दूसरी गाड़ियां मंगवाई गईं ताकि वे निर्धारित कार्यक्रम में शामिल हो सकें।