मध्य प्रदेश के गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य के बाड़बंद चीता क्षेत्र में भारत की सबसे दुर्लभ और संकटग्रस्त जंगली बिल्ली कैराकल (स्याहगोश) कैमरे में कैद हुई है। 1 जुलाई को यह बिल्ली उसी स्थान पर तीन बार देखी गई। गौरतलब है कि वहां लगभग 20 वर्षों में पहली बार इस बिल्ली के पाए जाने की पुष्टि हुई है।