दतिया (मध्य प्रदेश) में ASI प्रमोद पवन ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने बेटे को वीडियो भेजकर आरोप लगाया कि वरिष्ठ पुलिसकर्मी व रेत-माफिया ने उन्हें मानसिक, जातिगत प्रताड़ना दी और धमकी दी कि ट्रैक्टर से कुचल देंगे। एएसपी उमेश गर्ग ने कहा, "मामले की जांच जारी है, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।