उमरिया (एमपी) के एक सरकारी स्कूल के हॉस्टल से 5 लड़कियां एकसाथ लापता हो गई हैं। जांचकर्ताओं को एक लड़की का नोट मिला है जिसमें लिखा है, ''मैं कुछ बनना चाहती हूं, मैं कमाना और खाना चाहती हूं...इसलिए जा रही हूं।'' इससे पहले इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही 28-वर्षीय अर्चना तिवारी ट्रेन से लापता हो गई थी।