शहडोल (एमपी) के सरकारी हाईस्कूल में 20 लीटर पेंट से पुताई के लिए 275 मज़दूर व 150 राजमिस्त्री को काम पर लगाए जाने और इसके लिए ₹231650 लाख का बिल चुकाए जाने का मामला सामने आया है। इससे पहले 4 लीटर पेंट से पुताई के लिए 233 मज़दूरों को ₹1 लाख से अधिक के भुगतान का मामला सामने आया था।