Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एमपी में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने की खुदकुशी
short by खुशी / on Saturday, 26 July, 2025
सागर (एमपी) में शुक्रवार रात एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने सल्फास की गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 45-वर्षीय मनोहर लोधी, उसकी 70-वर्षीय मां, 18-वर्षीय बेटी और 16-वर्षीय बेटे के रूप में हुई है जबकि उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। बकौल पुलिस, खुदकुशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है।