मध्य प्रदेश के पन्ना में मंगलवार को एक आदिवासी मज़दूर को खदान में खुदाई के पहले दिन ही 11.95 कैरेट का हीरा मिला। हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि हीरा बेहद साफ है जिसकी कीमत ₹40 लाख से भी अधिक हो सकती है। मज़दूर ने हीरा नीलामी के लिए हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है।