टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) के बिजरौठा गांव में 30 वर्षीय अखिलेश कुशवाहा की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सिर गोंड बाबा के चबूतरे के पास और धड़ खेत में मिला। घटनास्थल से तंत्र-मंत्र का सामान भी बरामद हुआ, जिससे नरबलि की आशंका जताई जा रही है। सदमे में मृतक के पिता की भी मौत हो गई है।