रतलाम (एमपी) में बीच सड़क पर एक घोड़े और हाथी के बीच जमकर लड़ाई हुई और इस दौरान घोड़े ने हाथी को दौड़ा-दौड़ाकर कई बार काटने की भी कोशिश की। इसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें हाथी भागते हुए दिख रहा है जबकि घोड़ा उसका पीछा कर रहा है। वहीं, महावत घोड़े को डंडा मारते हुए दिख रहा है।