एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI ने विकिपीडिया के प्रतिद्वंद्वी Grokipedia को लॉन्च कर दिया है। मस्क ने X पर लिखा, "Grokipedia का संस्करण 0.1 अब लाइव है...संस्करण 1.0 10 गुना बेहतर होगा लेकिन यह 0.1 पर भी विकिपीडिया से बेहतर है।" गौरतलब है कि शुरुआती कुछ घंटों के बाद ही वेबसाइट क्रैश हो गई थी।