दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने मुंबई में रह रही अपनी मां मेये मस्क को उनके 77वें जन्मदिन पर फूलों का गुलदस्ता भेजकर बधाई दी है। मेये ने फूलों के साथ अपनी एक फोटो शेेयर कर X पर लिखा "मेरे जन्मदिन पर मुंबई में फूल भेजने के लिए शुक्रिया एलन मस्क। 77 साल का होना बहुत अच्छा है।"