Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ऐक्ट्रेस नयनतारा को 41वें जन्मदिन पर पति ने गिफ्ट की ₹10 करोड़ कीमत की कार
short by अनुज श्रीवास्तव / on Wednesday, 19 November, 2025
निर्देशक विग्नेश शिवन ने अपनी पत्नी नयनतारा को जन्मदिन पर ₹10 करोड़ की रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज स्पेक्टर गिफ्ट की है। विग्नेश ने पत्नी व दोनों बच्चों संग कार की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, "हमारी जिंदगी में इतने खूबसूरत पल, प्यार, पॉज़िटिविटी देने के लिए यूनिवर्स व ईश्वर का शुक्रिया।" नयनतारा ने मंगलवार को अपना 41वां जन्मदिन मनाया है।