ऋषभ पंत की सर्जरी करने वाले मशहूर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने कहा है कि ऐक्सीडेंट के बाद पंत ने पूछा था, "क्या मैं फिर से क्रिकेट खेल पाऊंगा?" उन्होंने बताया, "पंत की मां ने पूछा- 'मेरा बेटा फिर से चल सकेगा'?" पारदीवाला के मुताबिक, उस वक्त वह भी नहीं जानते थे कि पंत दोबारा खेल पाएंगे या नहीं।