ऐक्ट्रेस क्रिसैन बरेटो ने हाल ही में नेथन करमचंदानी से ईसाई रीति-रिवाज़ से शादी की है। क्रिसैन ने सोशल मीडिया पर वाइट गाउन पहने हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों ने अक्टूबर-2023 में कोर्ट मैरिज की थी। 'कैसी यह यारियां', 'ससुराल सिमर का' और 'इश्कबाज़' में काम कर चुकीं क्रिसैन ने करमचंदानी से अप्रैल-2023 में सगाई की थी।