ऐडम हैरी (20) को देश का पहला ट्रांसजेंडर पायलट बनने में मदद के लिए केरल सरकार ₹23.34 लाख देगी। दक्षिण अफ्रीका से प्राइवेट पायलट ट्रेनिंग करने वाले ऐडम भारत में कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग लेंगे। बकौल ऐडम, उनके जेंडर का पता चलने पर परिवार ने उन्हें एक साल तक घर में बंद रखा था जिसके बाद उन्होंने घर छोड़ दिया।