मुंबई में एक महिला ने दावा किया है कि एक ऑटो ड्राइवर ने उसे उसके ऑफिस से 1 किलोमीटर पहले ही उतार दिया और उससे निजी जीवन संबंधी सवाल किए। महिला ने लिंक्डइन पर लिखा, "ऑटो ड्राइवर ने कहा- 'मैडम, इतना दूर नहीं जा सकता...आपने इतनी दूर जॉब क्यों ली?'...उसने मेरी सैलरी का भी अनुमान लगाया।"