सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट और बीजेपी यूपी के प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने दावा किया है, "ऑनलाइन गेम में ₹96 लाख हारने की कहानी बनाने वाला हिमांशु मिश्रा 1 नंबर का टप्पेबाज़ है।" उन्होंने कहा, "हिमांशु का नंबर और कानपुर में इसके घर का पता हमारे पास है...किसी ने इससे नहीं पूछा कि जेईई पास किया था तो स्कोरकार्ड कहां है?"