रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नागपुर (महाराष्ट्र) की 43-वर्षीय सुनीता नामक महिला एलओसी पार कर पाकिस्तान पहुंच गई जिसके बाद पाकिस्तानी जांच एजेंसियां उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। बकौल रिपोर्ट्स, सुनीता ऑनलाइन मिले एक पाकिस्तानी पादरी से मिलना चाहती थी और इससे पहले भी 2 बार उसने एलओसी को पार करने की कोशिश की थी।