शांघाई (चीन) में अकेले रहने वाली एक 66-वर्षीय महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग पर कुछ वर्षों में ₹2.3 करोड़ खर्च कर दिए। बकौल रिपोर्ट्स, बिना खोले हुए पार्सल्स से फ्लैट भर जाने पर महिला ने उसी इलाके में एक और फ्लैट किराए पर ले लिया था। शांघाई मेंटल हेल्थ सेंटर के अनुसार, यह उसकी दीर्घकालिक मानसिक स्वास्थ्य समस्या को दर्शाती है।