Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ऑनलाइन बेटिंग के लिए लुभाने वाले 258 लोगों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने 1 माह में किया गिरफ्तार
short by खुशी / on Tuesday, 25 October, 2022
छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऐप के ज़रिए लोगों को ऑनलाइन बेटिंग के लिए लुभाने वाले 258 लोगों को बीते 1 माह में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने छत्तीसगढ़ में करीब 30 सेंटर खोले थे जिनमें हरेक पर ₹200 करोड़ से अधिक का लेनदेन होता था। बकौल पुलिस, सेंटर खोलने के लिए पहले ₹20 लाख मांगे जाते थे।
read more at Hindustan Times