सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित आतंकी लॉन्चपैड्स और ट्रेनिंग कैंप्स में आतंकी फिर वापस आ रहे हैं। बीएसएफ ने कहा कि एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा दोनों से आतंकियों की घुसपैठ की संभावना के इनपुट मिल रहे हैं। इसके मद्देनज़र सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।