ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत के उच्चतम न्यायालय ने एरिन पैटरसन नामक एक महिला को सोमवार को ससुराल के 3 लोगों को खाने में जानबूझकर ज़हरीला मशरूम परोसकर उनकी हत्या करने का दोषी ठहराया। जूरी ने 6 दिनों के विचार-विमर्श के बाद फैसला सुनाया। पैटरसन को अगली तारीख पर सज़ा सुनाई जाएगी और उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।