Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ओडिशा के राउरकेला में मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, मची अफरा-तफरी
short by रघुवर झा / on Saturday, 12 July, 2025
राउरकेला (ओडिशा) में शुक्रवार को एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मालगाड़ी एक निजी उद्योग के परिसर में मौजूद ट्रैक पर डिरेल हुई है जिससे अन्य ट्रेनों के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।