एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की एक लड़की पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने राज्य सरकार से उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बकौल ओवैसी, जब एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने मामले को उठाया तो लड़की ने कहा कि एक पाकिस्तानी द्वारा दुर्व्यवहार करने पर उसने यह टिप्पणी की थी।