Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ओवैसी ने प्लेन में कुर्सी पर बैठे-बैठे पढ़ी थी नमाज़: जावेद अख्तर ने बताया किस्सा
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Saturday, 31 May, 2025
गीतकार जावेद अख्तर ने 'द लल्लनटॉप' को दिए एक इंटरव्यू में उनकी एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात का किस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी प्लेन में बैठे-बैठे नमाज़ पढ़ने लगे थे। गीतकार ने ओवैसी को लेकर कहा, "वह पढ़े-लिखे और दिलचस्प आदमी हैं, उनमें सेंस ऑफ ह्यूमर भी है।" बकौल अख्तर, दोनों के बीच कोई कड़वाहट नहीं है।