स्टडीज़ कहती हैं कि ऐवरेज व्यक्ति दिन में 10-20 और हाई-फाइबर डाइट लेने वाला 25-30 बार गैस पास करता है। सीके बिरला अस्पताल (दिल्ली) के इंटरनल मेडिसिन के डॉ. नरेंद्र सिंघला के अनुसार, यह डाइट, खाने-पीने की आदतें, गट हेल्थ, उम्र और स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। बकौल डॉक्टर, ज़्यादा गैस पास होना गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है।