Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कांग्रेस MLA का विवादित बयान, कहा- ₹15,000 के ड्रोन गिराने के लिए दागी ₹15 लाख की मिसाइल
short by अनुज श्रीवास्तव / on Wednesday, 21 May, 2025
महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक विजय वडेट्टीवार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, "उन्होंने (पाकिस्तान) 5,000 चीन निर्मित ड्रोन लॉन्च किए जिसकी कीमत ₹15,000 थी और उसे गिराने के लिए हमने ₹15-₹15 लाख की मिसाइलें दागीं...यह चीन की चाल का एक हिस्सा थी ऐसी चर्चाएं हैं।" विधायक ने कहा, "हमारे 3-4 राफेल गिरे ऐसी भी चर्चा है।"