कांग्रेस केरल ने तस्वीर शेयर कर स्कूटर, ऑल्टो जैसी सस्ती कार और लग्ज़री कारों में वसूली जाने वाली जीएसटी की दर को बताया है। कांग्रेस केरल ने बताया, "स्कूटर पर जीएसटी 28%, ₹3.5 लाख की ऑल्टो पर 29%, ₹26 लाख की इनोवा पर 50% जीएसटी और अल्ट्रा लग्ज़री मर्सिडीज़ मायबख ईक्यूएस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर 5% जीएसटी लगता है।"