केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने आतंकवाद रोधी कवर के तहत देश के 69 नागरिक हवाई अड्डों पर कार्गो परिचालन और 'इन-लाइन होल्ड बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम' की अस्थायी निगरानी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा दायरे को बढ़ाया है। सीआईएसएफ ने बताया कि यह कदम नागर उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) द्वारा 9 मई को जारी निर्देश के बाद उठाया गया है।