न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार द्वारा गठित एक समिति ने कैंसर, एचआईवी, ट्रांसप्लांट मेडिसिन और हेमेटोलॉजी समेत कई गंभीर बीमारियों से जुड़ी 200 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने की सिफारिश की है। इसमें कुछ ग्लोबल ब्लॉकबस्टर कैंसर दवाओं पर पूरी तरह कस्टम ड्यूटी हटाने की सलाह दी गई है जिनसे फेफड़ों-ब्रेस्ट और दूसरे गंभीर कैंसर का इलाज होता है।