चीन से एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन की टीम एक कुर्सी पोंछती हुई दिख रही है। दरअसल, इसी कुर्सी पर किम बैठे थे। जिस गिलास से किम ने पानी पीया था उसे भी उनकी टीम ले जाती हुई दिखी ताकि उनकी कोई निशानी पीछे न छूट जाए।