Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलेंगे गुजरात टाइटंस के साई किशोर
short by मनीष झा / on Monday, 7 July, 2025
आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल रहे साई किशोर ने काउंटी चैंपियनशिप में 2 मैचों के लिए सरे की टीम के साथ करार किया है। साई यह दोनों मुकाबले जुलाई में खेलेंगे। उन्होंने कहा, "मैं 2 काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए सरे की ओर से खेलने के लिए उत्साहित हूं। सरे सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में से एक है।"