कोच्चि तट से करीब 38 समुद्री मील दूर लाइबेरियाई मालवाहक जहाज़ एमएससी ईएलएसए-3 के संतुलन खोने के बाद इंडियन कोस्टगार्ड ने उसपर सवार सभी 24 लोगों को बचा लिया जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। चालक दल ने जहाज़ के 26 डिग्री तक झुकने के बाद मदद की गुहार लगाई थी जिसके बाद भारतीय कोस्टगार्ड ने रेस्क्यू अभियान चलाया था।