कुछ रेलवे स्टेशनों के नाम में 'रोड' शब्द लगा होता है जिसका मतलब है कि स्टेशन संबंधित शहर/गांव में नहीं है और वह जगह थोड़ी दूर है। स्टेशन के साथ 'रोड' शब्द का जुड़ा होना यह बताता है कि उस शहर/गांव जाने के लिए उस स्टेशन से रोड जाता है और वहां जाने वाले यात्री उसी स्टेशन पर उतर जाएं।