Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कोटक महिंद्रा बैंक का 2024-25 की चौथी तिमाही में 14% गिरा मुनाफा, डिविडेंड का किया एलान
short by श्वेता यादव / on Saturday, 3 May, 2025
कोटक महिंद्रा बैंक का 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14% गिरकर ₹3,551.7 करोड़ पर आ गया है। हालांकि, बैंक ने हर शेयर पर ₹2.50 के डिविडेंड का एलान किया है। वहीं, बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.97% पर रहा और बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 6.8% उछलकर ₹3182 करोड़ पर पहुंच गई है।