Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कोटक महिंद्रा बैंक ने क्रेडिट कार्ड चार्जेस में किया बदलाव; 1 जून 2025 से होंगे लागू
short by Aakanksha / on Wednesday, 14 May, 2025
कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए चार्ज स्ट्रक्चर में बदलाव किए है। 1 जून-2025 से लागू होने वाले नए नियमों के तहत, ऑटो-डेबिट फेल होने पर बाउंस अमाउंट पर 2% चार्ज लगेगा जिसकी न्यूनतम राशि ₹450 और अधिकतम ₹5,000 होगी। इसके अलावा, विदेशी व्यापार या विदेशी मर्चेंट से ट्रांजेक्शन पर सामान्य कार्ड्स पर 3.5% चार्ज लगेगा।