Menu
Inshorts
Categories
भारत
बिज़नेस
राजनीति
खेल
विज्ञान एवं तकनीक
मनोरंजन
हटके
दुनिया
विविध
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कुणाल कामरा ने क्या किया था एकनाथ शिंदे पर जोक जिस पर भड़की शिवसेना?
short by Monika sharma / on Monday 24 March, 2025
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने 'भोली सी सूरत' गाने की तर्ज़ पर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज़ कसा था। उन्होंने कहा, "मेरी नज़र से तुम देखो गद्दार नज़र वो आए...मंत्री नहीं, वो दल-बदलू हैं और कहा क्या जाए।" उन्होंने आगे कहा, "जिस थाली में खाए, उसमें ही छेद कर जाए...मंत्रालय से ज़्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।"
read more at Hindustan Times
ट्रंप के फैसले से अमेरिकी स्टॉक मार्केट बना रॉकेट, नैसडैक में 2001 के बाद से सर्वाधिक बढ़ोतरी
short by शुभम गुप्ता / on Thursday 10 April, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा चीन को छोड़कर अधिकतर देशों पर रेसीप्रोकल टैरिफ 90 दिनों के लिए टाले जाने के बाद अमेरिकी शेयर बाज़ार बुधवार को रॉकेट बन गया। अमेरिकी शेयर बाज़ार सूचकांक नैसडैक 12% से अधिक चढ़ गया जो 2001 के बाद सर्वाधिक एकदिनी बढ़ोतरी है। एसऐंडपी 500 इंडेक्स 9.5% चढ़ गया जो 2008 के बाद सर्वाधिक बढ़ोतरी है।
read more at Hindustan Times
रोज़ 10,000 कदम नहीं सिर्फ 3,500 कदम चलने से ही बेहतर होने लगती है सेहत: डॉक्टर
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Thursday 10 April, 2025
हैदराबाद के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सुधीर कुमार ने स्टडीज़ का हवाला देते हुए बताया है कि रोज़ 10,000 कदम चलने पर ज़्यादा ज़ोर दिया जाता है लेकिन केवल 3,500 कदम चलने से सेहत बेहतर होने लगती है। उन्होंने कहा कि इससे हार्ट अटैक का जोखिम कम होता है। बकौल डॉक्टर, स्वस्थ व्यक्तियों के लिए कम-से-कम 5 किलोमीटर/घंटे की गति आदर्श है।
read more at X
खड़े-खड़े अचानक क्यों आने लगते हैं चक्कर जिसमें कई बार इंसान हो जाता है बेहोश
short by शुभम गुप्ता / on Thursday 10 April, 2025
मायोक्लीनिक के अनुसार, कई बार लोगों को खड़े-खड़े/चलते-चलते चक्कर आने लगते हैं जिसमें लोग बेहोश भी हो जाते हैं। इसके प्रमुख कारणों में 'ब्लड वॉल्यूम कम होना', 'दवाइयों का असर', 'लंबे समय तक बेड रेस्ट', 'ऑटोनॉमिक नर्वस सिस्टम में खराबी', 'चेस्ट पेन/बेचैनी' और 'ट्रांज़िएंट इस्कीमिक अटैक' (दिमाग को कुछ समय के लिए ब्लड सप्लाई बंद हो जाना) शामिल हैं।
read more at MSD Manuals
क्यों दिन की जगह हमेशा रात को नहाना चाहिए? डॉक्टर ने बताए दिलचस्प कारण
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Thursday 10 April, 2025
मेडिकल एडवाइज़र डॉक्टर एरागोना ग्युसेप के मुताबिक, दिन में शरीर और बाल पर एलर्जी पैदा करने वाले धूलकण इकट्ठा होते हैं इसलिए रात में नहाए बिना सोने से ये कण बिस्तर पर चिपककर नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा, रात में नहाने से त्वचा की नमी बनी रहती है, नींद अच्छी आती है और ब्लड प्रेशर लेवल संतुलित रहता है।
read more at Times Now
आपके पूरे परिवार पर मंडरा सकता है कैंसर का खतरा, तरबूज़ लेते समय बरतें ये सावधानियां
short by शुभम गुप्ता / on Thursday 10 April, 2025
एक्सपर्ट्स के अनुसार, कुछ विक्रेता तरबूज़ अधिक लाल करने के लिए एरिथ्रोसिन इंजेक्ट करते हैं जिसे खाने से पेट दर्द, डायरिया और कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। तरबूज़ काटकर रूई रगड़ें और मिलावट होने पर इसका रंग लाल होने लगेगा जिससे मिलावट का पता चल जाएगा। टिशू पेपर टेस्ट से भी इसका पता चल सकता है।
लगातार चौथा मैच जीतकर IPL 2025 की अंकतालिका में टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Wednesday 9 April, 2025
आईपीएल 2025 में बुधवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंकतालिका में 8 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स हार के बावजूद सातवें नंबर पर बरकरार है।
read more at ESPN
ट्रंप ने 75+ देशों का रेसीप्रोकल टैरिफ 90 दिनों के लिए टाला, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर किया 125%
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Wednesday 9 April, 2025
अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर के बीच राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीनी उत्पादों पर लगने वाले टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने चीन को छोड़कर 75+ देशों पर लागू रेसीप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों तक टाल दिया है और इस दौरान टैरिफ को 10% घटा दिया है।
read more at X
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुआ विमान: रिपोर्ट्स
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Wednesday 9 April, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर एक विमान अमेरिका से रवाना हो चुका है और गुरुवार को उसके दिल्ली पहुंचने की संभावना है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल ने प्रत्यर्पण की तैयारियों पर चर्चा के लिए एक बैठक की थी।
read more at Indian Express
अब यूरोपीय संघ ने दिया अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब, अमेरिकी सामान पर लगाया 25% टैरिफ
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Wednesday 9 April, 2025
यूरोपीय संघ के सदस्य देशों ने बुधवार को हर साल लगभग €22 बिलियन (₹2.10 लाख करोड़ से अधिक) मूल्य के अमेरिकी उत्पादों पर 25% प्रतिकारी टैरिफ को मंज़ूरी दे दी। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ पर रेसीप्रोकल टैरिफ लगाए जाने के फैसले के जवाब में उठाया गया है। नए टैरिफ 15 अप्रैल से प्रभावी होंगे।
read more at EU
शरीर को ठंडा रखने के लिए एक्सपर्ट ने इन 13 चीज़ों को खाने-पीने की दी सलाह
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Wednesday 9 April, 2025
न्यूट्रिशनिस्ट और योग प्रशिक्षक तान्या खन्ना ने बढ़ते तापमान के बीच उन चीज़ों के नाम बताए हैं जो शरीर को ठंडा रखती हैं। उन्होंने खीरा, तरबूज़, दही, लौकी, पुदीना व धनिया पत्ती, सब्ज़ा सीड्स, नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ, आम पना, सत्तू का शर्बत, गन्ने का रस और सौंफ/धनिया के बीज का पानी का सेवन करने की सलाह दी है।
read more at Hindustan Times
Load More