अमेरिका में भारतीय मूल के काश पटेल ने एफबीआई के नए प्रमुख के तौर पर शपथ ली है जो दुनिया की सबसे ताकतवर कानून प्रवर्तन एजेंसियों में शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटेल की $30 मिलियन की नेटवर्थ है। बकौल रिपोर्ट्स, उनकी दौलत में टेेस्ला के $7 मिलियन के स्टॉक और $12 मिलियन का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो शामिल है।