Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कितनी है भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अदाणी व उनकी पत्नी की नेटवर्थ?
short by रौनक राज / on Tuesday, 24 June, 2025
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स व अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की नेटवर्थ $78.1 बिलियन (करीब ₹6.71 लाख करोड़) है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम अदाणी की पत्नी व अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी की नेटवर्थ लगभग ₹8,500 करोड़ है। गौरतलब है कि गौतम अदाणी का आज (मंगलवार) 63वां जन्मदिन है।
read more at Financial Express