'मनीकंट्रोल हिंदी' के मुताबिक, भारतीय शेयर बाज़ार में आज (गुरुवार) चार प्रमुख वजहों के चलते तेज़ हलचल के आसार हैं। इनमें ईरान-इज़रायल के बीच चल रहे संघर्ष, एशियाई मार्केट में बिकवाली का दबाव, अमेरिकी फेडरल रिज़र्व का ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करना और निफ्टी 50 के वीकली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी का दिन होना शामिल हैं।